शनिवार 23 जुलाई – मेष से मीन राशि के जातकों का जाने राशिफल

mirrormedia
12 Min Read

मिरर मीडिया : ग्रह और राशियाँ हमारे जीवन से जुड़े क्रियाकलाप पर बहुत असर डालते हैं। नक्षत्र के बदलाव और ग्रह की गतिविधियों का प्रभाव हम पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से देखा जा सकता है। आज 23 जुलाई को 12 राशियों का जाने राशिफल…..

मेष राशि
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ स्वादिष्ट भोजन करने तथा आनंदपूर्वक समय व्यतीत करने का योग बनेगा।कारोबार में लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी, नकदी दे रहे हों तो दो बार गिन कर ही भुगतान करें और दूसरे से क्लियर भी कर लें कि कितना भुगतान हो गया। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने वालों के लिए आज की दिन अच्छा रहेगा, कोई शुभ सूचना मिल सकती है।  नकारात्मक विचारों से दूर रहें। लीवर के रोगी अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें, जो लोग शराब पीते हैं और लीवर में भी दिक्कत है तो वह तुरंत पीना छोड़ दें।

वृष राशि
दृढ़ विचारों के कारण अपने काम को अच्छी तरह से कर सकेंगे। आपकी कलात्मकता अधिक निखरेगी। आप नए वस्त्र, अलंकार, सौंदर्य प्रसाधन और मनोरंजन के पीछे धन खर्च करेंगे।रोजमर्रा के उत्पाद के व्यापारियों को मुनाफा होगा, घरेलू उपभोक्ता आज काफी संख्या में आ सकते हैं। युवाओं का मन यदि किसी भी काम से उचाट हो रहा है तो कार्य से ब्रेक लगा कर मनपसंद कार्य करें और कुछ देर बाद काम करें। परिवार में धार्मिक-कार्यक्रम संपन्न होगा, सावन माह में पूरे कुटुंब के साथ रुद्राभिषेक भी करा सकते हैं। परिवार में शांति और मेल-जोल बना रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन आनंददायक रहेगा। धन लाभ होने की संभावना है।

मिथुन राशि
आज संयमशील और विचारपूर्ण व्यवहार आपको बहुत से अनिष्टों से बचा लेंगे। आपके वाणी- व्यवहार से गलतफहमी पैदा न हो इस बात का ध्यान रखें। शारीरिक कष्ट, मन को भी अस्वस्थ बनाएंगे।मिथुन राशि के लोगों को ऑफिशियल यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट संभाल कर रखना चाहिए, खोने की आशंका है। व्यापार और मान-समान में वृद्धि होगी, कारोबार भी खूब अच्छा चलेगा जिससे मन में प्रसन्नता का संचार होगा। युवा मन को एकाग्र चित्त करें और क्रिएटिव कार्य को महत्व दें, अपने अंदर की क्रिएटिविटी को बाहर लाएं। घर में अच्छा वातावरण देखने को मिलेगा, कोशिश करनी होगी कि इसी तरह का वातावरण सदैव बना रहे। ठंड व गर्म की स्थिति से बचाव रखें, लापरवाही करने पर सेहत संबंधी बड़ी समस्या हो सकती है, इसलिए सचेत रहें। आंख में पीड़ा होगी। खर्च अधिक रहेगा। आध्यात्मिक व्यवहार से मानसिक शांति मिलेगी।

कर्क राशि
आकस्मिक धन प्राप्ति का लाभ होगा। आज का दिन अत्यंत रोमांचक और आनंदप्रद बना रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यापारियों को मुनाफा वाले सौदे होंगे। जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलें, सार्वजनिक रूप से एक दूसरे का सम्मान बेहद जरूरी है। यदि सिर में दर्द लगातार हो रहा हो तो एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लेना बेहतर होगा, अधिक देर तक लैपटॉप या मोबाइल पर काम न करें। आपके कठोर फैसले दूसरों की भावना को चोट पहुंचा सकते हैं, बहुत अधिक सख्ती से बचें।पुत्र और पत्नी से लाभ होगा। प्रवास पर्यटन के साथ ही शादी योग्य व्यक्तियों का रिश्ता पक्का होने के योग हैं।

सिंह राशि
आप अपने दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से सभी काम को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी बौद्धिक प्रतिभा दिखेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन सकते हैं। उच्च अधिकारियों को आप अपने काम से प्रभावित कर सकेंगे। इस राशि के लोगों का घर या ऑफिस कहीं भी किसी भी कार्य में मन नहीं लगने से परेशान रहेंगे, मेडिटेशन का सहारा लें। व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टदायक रहेगा, इसके कारण मन उलझन में रह सकता है किंतु परेशान न हों। युवाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, इसी आत्मविश्वास के बूते वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करेंगे। परिवार के लोगों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, विवाद के बजाय मामले को शांति से हल करें।पिता से लाभ होगा। संपत्ति तथा वाहन संबंधी काम अत्यंत सरलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख प्राप्त होगा।

कन्या राशि
आपका आज का दिन आनंददायक रहेगा। आर्थिक लाभ होगा तथा विदेश में रहनेवाले सगे- संबंधियों के समाचार मिलेंगे, इससे आप काफी प्रसन्न रहेंगे। धार्मिक काम या धार्मिक यात्रा के पीछे खर्च होगा। कन्या राशि के जो लोग फाइनेंस से संबंधित नौकरी करते हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नया व्यवसाय करने जा रहे हैं तो पूरी तरह से सावधानी रखें, क्योंकि आपकी जरा सी चूक नुकसान करा सकती है। कार्य न बनने की स्थिति में युवाओं के मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं किंतु आपको इसमें न पड़ते हुए सचेत रहना है। अग्नि दुर्घटना की आशंका है इसलिए सजग रहें और किचन में गैस चूल्हे पर काम करते समय पूरी तरह से सावधान रहें। भाई-बहनों से लाभ होने की संभावना है। विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अनुकूल अवसर मिलेंगे।

तुला राशि
आज आपको किसी भी नए काम का आरंभ नहीं करने की सलाह दी जाती है। अपनी वाणी और व्यवहार को नियंत्रण में रखें। गलतफहमी के कारण आपको नुकसान हो सकता है। दोस्त के रूप में छिपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें। इस राशि के लोगों को कार्यों को सुचारू रूप से करना ही बेहतर होगा, वर्तमान में कुछ नया न जोड़े और जो पहले से कर रहे हैं उसे ही करते रहें। व्यापारियों को निवेश करने के बारे में विचार बनाना होगा, कारोबार तभी गति पकड़ता है जब उसमें पूंजी लगाई जाती है। युवा अपने लक्ष्य को पूरा करने को लेकर परेशान हैं तो श्री विष्णु जी की आराधना करें, उनका ध्यान लगाएं। घर में किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो काम शुरू करने से पहले सभी का मत जान लेना बेहतर होगा। स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। गूढ़ विद्या की ओर आपका आकर्षण बढ़ेगा, साधना सिद्धि के लिए आज का दिन अच्छा है। काफी कोशिश के बाद आप मानसिक शांति को प्राप्त कर पाएंगे।

वृश्चिक राशि
आप आज के दिन पूरी तरह से आमोद-प्रमोद में बिताना पसंद करेंगे। अपने दैनिक कामों से मुक्त होकर अपने लिए थोड़ा समय निकाल सकेंगे। मित्रों के बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा। कहीं घूमने जा सकते हैं। वृश्चिक राशि के लोग ऑफिस में बहुत जिम्मेदारी से काम करें अन्यथा गलतियों को देखते हुए आपका कार्य किसी और को सौंपा जा सकता है। परिवार में बिगड़े संबंधों को सुधारना सभी के लिए लाभकारी रहेगा, परिवार में तनाव का कोई स्थान नहीं होता है। चेस्ट से संबंधित दिक्कतें परेशान करेंगी बारिश के मौसम में अधिक देर तक नमी के वातावरण में रहने से कफ और खांसी की समस्या हो सकती है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने से पीछे न हटें, कमाई का एक हिस्सा दान करने का नियम बनाएं।
उत्तम भोजन और नए वस्त्राभूषण प्राप्त होंगे, जिससे आप काफी प्रसन्न रहेंगे।

धनु राशि
आज आपके लिए आर्थिक लाभ का दिन है। घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा। इससे आपका मन प्रसन्न रखेगा। नौकरी करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा।  कार्यसिद्धि तथा यश मिलेगा। व्यापारी अधिक लाभ कमाने के लिए किसी अपने के साथ धोखाधड़ी न करें, मुनाफा कमाने में कोई बुराई नहीं है। युवाओं को उद्देश्य को पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। जीवनसाथी की बातों को महत्व दें, उनकी बातों और सुझावों को ध्यान से सुनें फिर अपनी बात सामने रखें।  बहुत अधिक क्रोध न करें क्योंकि क्रोध व चिड़चिड़ापन आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है। मातृपक्ष से अच्छे समाचार मिलेंगे। विरोधियों पर विजय मिलेगी। अपनी वाणी पर संयम रखें। मित्रों से सुखद भेंट होगी।

मकर राशि
आज आपका मन चिंताग्रस्त और दुविधायुक्त रहेगा। ऐसी मनोदशा में आप किसी भी कार्य में दृढ़ निश्चय नहीं रह पाएंगे। आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न करें, क्योंकि आज भाग्य साथ नहीं देगा।  संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर में बड़ों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मकर राशि के लोगों के ऑफिस में छोटी-छोटी बातों को लेकर तू-तू मैं मैं भी हो सकती है, इसे एवाइड करने का प्रयास करें। फाइनेंस का व्यापार करने वाले कारोबारियों के यहां नए ग्राहक जुड़ सकते हैं, नए ग्राहकों से आपकी आमदनी बढ़ेगी। परिवार में खुशियों को बढ़ावा दें, छोटे छोटे आयोजनों को भी धूमधाम से मनाएं और खुशियों को एक दूसरे को बांटे। खानपान में बदलाव और मौसम का बदलाव दोनों मिलाकर स्वास्थ्य में गिरावट पैदा करेगा, इसलिए सचेत रहें। कार्यालय में उच्च अधिकारियों की अप्रसन्नता का सामना करना पड़ेगा। निरर्थक व्यय बढ़ेगा।  संतान के साथ मतभेद होंगे।

कुंभ राशि
आज आप के स्वभाव में प्रेम छलकेगा। इस कारण मानसिक रूप से व्यग्रता का अनुभव होगा। धन कमाने की नई योजना बन सकती है। महिलाएं आभूषण, वस्त्र, सौंदर्य-प्रसाधन खरीदने में पैसा खर्च करेगी। इस राशि के लोगों के नॉलेज गेन करने का दिन है, करियर के क्षेत्र की कमियों को दूर करने के लिए प्रयास करें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश व्यापार के लिए अच्छा होगा, इससे आप और भी उत्साह के साथ व्यापार करेंगे।
माता से लाभ होने की संभावना है। जमीन, मकान एवं वाहन आदि के सौदों में ध्यान रखना आवश्यक है। विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में सफलता मिलेगी। स्वभाव में जिद्दीपन ना रखें।

मीन राशि
आज आपका दिन शुभ फलदायी है। आपकी सृजनात्मक और कलात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी। वैचारिक स्थिरता के कारण आपके काम आज अच्छी तरह से पूरे हो पाएंगे। महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन शुभ है।  जीवनसाथी के साथ समय अच्छी तरह से गुजरेगा। मीन राशि के सरकारी विभाग कार्यरत लोगों को आज ट्रांसफर लेटर मिल सकता है, सभी सरकारी विभागों में ट्रांसफर लिस्ट बन रही है। यदि कहीं यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो आज उसे टालना ही उचित रहेगा, आपकी यात्रा निरर्थक हो सकती है। मित्रों के साथ पर्यटन का सफल आयोजन होगा। भाई-बंधुओं से लाभ होगा। काम में सफलता मिलेगी। मान-सम्मान मिलेगा। विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *