HomeUncategorizedसोनिया गांधी का ED से आज फिर सामना : कार्यकर्ताओं के विरोध...

सोनिया गांधी का ED से आज फिर सामना : कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजघाट पर धारा 144 लागू

मिरर मीडिया : नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED मंगलवार 26 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा। आपको बता दें कि एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए पहले सोमवार को तलब किया था, लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। जांच एजेंसी ने इस दौरान सोनिया गांधी से करीब 28 सवाल पूछे थे।

इधर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लागू कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख स्थानों, ईडी दफ्तर के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। ईडी कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रमोटेड कंपनी ’यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है, जो नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक रखती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular