Homeराज्यJamshedpur Newsव्यवसायी प्रतिनिधियों से किराया निर्धारण को लेकर मांगा गया सुझाव, दोनो पक्षों...

व्यवसायी प्रतिनिधियों से किराया निर्धारण को लेकर मांगा गया सुझाव, दोनो पक्षों के बीच बातचीत

जमशेदपुर : अपर जिला दण्डाधिकारी नन्दकिशोर लाल की अध्यक्षता में सैरात दुकान किराया निर्धारण कमिटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार, सीओ जमशेदपुर अमित श्रीवास्तव, टाटा लैंड डिपार्टमेंट से अमित कुमार तथा शहर में 10 स्थानों में बने सैरात दुकान व्यवसाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में व्यवसायियों को बताया गया कि सैरात दुकानों से अब टिस्को का स्वामित्व खत्म हो गया है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अब सैरात दुकानों से राजस्व संग्रहण किया जाएगा।

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि कानून की बाध्यता व गाइडलाइन के मुताबिक किराया निर्धारण को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है, ऐसे में सभी सदस्यों के अहम सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए किराया निर्धारण किया जाएगा। अपर उपायुक्त ने सुझाव दिया कि किराया निर्धारण को लेकर एक मॉडल डेवलप करें, जिससे दोनों पक्षों को सहूलियत हो। कमिटी की इस पहली बैठक में साकची, बिष्टुपुर, कदमा, धातकीडीह, गोलमुरी, कालीमाटी, बर्मामाइंस, बारीडीह, सिदगोड़ा व सोनारी के सैरात दुकानदारों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से उनके सुझाव मांगे गए। जिला प्रशासन की तरफ से सभी को आश्वस्त किया गया कि सभी के महत्वपर्ण सुझाव, आगामी फील्ड सर्वे के आधार पर तुलनात्मक रूप से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

Most Popular