Homeगोड्डाझारखंड राज्य के 88 ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी हुआ जहाँ अब...

झारखंड राज्य के 88 ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी हुआ जहाँ अब रविवार को ही होगी छुट्टी शुक्रवार को नहीं

मिरर मीडिया : झारखंड राज्य के 88 ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी हुआ जहाँ अब रविवार को छुट्टी होगी जबकि नियम के विरुद्ध दिये जा रहे शुक्रवार को नहीं होगी। आपको बता दें कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मामला संज्ञान में आने के बाद में शिक्षा विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। अतः शिक्षा विभाग ने गोड्डा जिले के 88 ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी कर निर्देश दिया है कि आज से ही शुक्रवार को स्कूल खुलेंगे और अब इस दिन छुट्टी नहीं होगी।

इस संदर्भ में मामला जब तूल पकड़ा तब पहले तो शिक्षा विभाग ने इस बारे में संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था, वहीं अब राज्य के स्कूलों में शुक्रवार की जगह रविवार को ही छुट्टी देने का निर्देश दिया।  इन स्कूलो को निर्देश मिले हैं कि शुक्रवार को मध्यान भोजन भी बनवाया जाए। अगर प्रखंडवार बात करें तो महागामा में 53, बसंतराय में 29, पथरगामा में 3, बोआरीजोर में 1 स्कूल ऐसा है जहां अब से शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular