मिरर मीडिया : बीते दिनों धनबाद के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज में एक छात्रा की किमती मोबाइल गुम हो जाने सहित कॉलेज परिसर में जबरन घुसकर परीक्षा नियंत्रक और दूसरी महिला शिक्षकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में अब SSLNT कालेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए छात्रा को परीक्षा देने से रोक दिया है।
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि छात्रा पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई यह कार्रवाई उक्त घटित घटना का बदला हैं। बता दें कि छात्रा का भविष्य उसके परिजनों द्वारा किये गए हंगामे की भेंट चढ़ गया है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन का आरोप है कि छात्रा भी हंगामे में शामिल थी, लेकिन दर्ज कराई गई एफआइआर में छात्रा का नाम नहीं आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीके राय काॅलेज की इंग्लिश ऑनर्स की इस छात्रा के परीक्षा पर रोक के साथ ही उसे निष्कासित भी कर दिया गया है। अब वह सेमेस्टर-तीन की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेगी। कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. शर्मिला रानी ने मामले की जानकारी बीबीएमकेयू प्रशासन को भी दे दी है। 25 जुलाई को हुई घटना के बाद जब छात्रा शुक्रवार को दोबारा परीक्षा देने काॅलेज पहुंची तो शिक्षकों ने उसे पहचान लिया। तत्काल प्राचार्य को सूचना दी गई। इसके बाद प्राचार्य ने उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
गौरतलब है कि 25 जुलाई को SSLNT काॅलेज में परीक्षा देने आई छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसका 70 हजार रुपये का मोबाइल काॅलेज में गुम हो गया है। उसने परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम को जब शिक्षकों को इस बारे में बताया तो उससे कहा गया कि प्राचार्य चली गई हैं, वह कल आकर उनसे मिले। इसके कुछ ही देर बाद दो गाड़ियों पर सवार होकर चार-पांच लोग आ गये। काॅलेज के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करते हुए अंदर घुसे और महिला परीक्षा नियंत्रक सहित दूसरी महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्रता की।

