जमशेदपुर : आगामी मोहर्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इलाकों में साफ-सफाई करवाई जा रही है। जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा आगामी मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मछली मोहल्ला, शेर ए इस्लाम अखाड़ा, ग्वाला पट्टी आखड़ा, ईदगाह मैदान, पटना कॉलोनी, हुमा लेन, गौसिया लेन, हिलव्यू एरिया, मिल्लत नगर, हबीब नगर, इस्लाम नगर, कालिस्तान रोड, धोबी लेन, गरीब नवाज कॉलोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

उक्त क्षेत्र के आस-पास में हो रहे है सफाई, नाली व नाला की सफाई और विभिन्न सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया। मौके पर नगर परिषद कार्यालय के नगर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, लूकेष कुमार सिंह, प्रभारी कर दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, सुपरवाइजर सहेंद्र सिंह, हसीन खान एवम अन्य कर्मी व जुगसलाई थाना से थाना प्रभारी व उनकी टीम उपस्थित थे।