मिरर मीडिया : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जामताड़ा विधायक के गाड़ी से कैश बरामद होने के बाद मानसून में भी राज्य की राजनीति गर्म हो गई है। गौरतलब है कि कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने हावड़ा से हिरासत में ले लिया है। जबकि पार्टी ने इरफान अंसारी सहित कांग्रेस के 3 विधायक को ससपेंड कर दिया है।

वही इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की लानत है ऐसे विधायको पर जो अपनी मर्यादा को तार तार कर बिकने को तैयार है साथ ही इसे भी बड़ी लानत है वैसे नेताओ पर है जो खरीद फरोख्त का काम करते है।

वही इस पूरे घटना पर अविनाश पांडे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की गैर भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार को अस्थिर करने को लेकर भाजपा लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार गिराने का काम करती रहती है। इसे जनता माफ नही करेगी।