आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्‍न, मनाया जाएगा भव्यता के संंग, सुरक्षा को लेकर रहेगें पुख्ता इंतजाम, स्वतंत्रता सेनानियों के घर जा कर किया जाएगा सम्मानित

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर विमर्श किया गया व संबधित पदाधिकारियों को आयोजन से संबंधी जिम्मेदारी दी गई। इस वर्ष कोविड के नियमों में दी गई ढील को देखते हुए प्रभात फेरी तथा तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है, इस शर्त पर कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में आगे कोई दिशा-निर्देश प्राप्त होगा तो यह अनुमति अमान्य हो जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व नगर निकाय पदाधिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जा कर सम्मानित करेंगे। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की उपलब्धि, आकस्मिक परिस्थिति में उठाये गए कदमों को लेकर पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।

जिला उपायुक्त ने कहा कि भारत की आजादी के इस वर्ष 75 साल पूरे हो रहे हैं, जिला स्तरीय कार्यक्रम भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई संबंधित नगर निकाय पदाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पेंटिग व ड्रॉइंग आदि कंपीटिशन कराये जाएंगे। गोपाल मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल की तैयारी व इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी विशेष पदाधिकारी-जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की होगी, जो एनडीसी व जुस्को के प्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की आवश्यक रूपरेखा सुनिश्चित करेंगे। जुस्को प्रबंधन को मैदान की साफ-सफाई व रखरखाव तथा डीएसपी ट्रैफिक को सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल में अग्निशामक वाहन तथा दो एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था रहेगी। परेड में 8 टुकड़ियां शामिल होंगी, जिनमें आर.ए.एफ, डी.ए.पी(महिला/पुरुष), जैप-6, होमगार्ड, एनसीसी (महिला/पुरूष ), स्कॉउट एंड गाइड को शामिल किया जाएगा। उन्होने बताया कि रिहर्सल कार्यक्रम तीन दिनों का होगा। जिसमें 10, 12 को अभ्यास के बाद 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा।बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, आरएएफ, एनसीसी, स्‍काउट एंड गाइड, टाटा स्टील, जुस्को के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *