Homeदेशकोरोना अपडेट - 6 दिनों के बाद फिर देशभर से आंकड़े 40...

कोरोना अपडेट – 6 दिनों के बाद फिर देशभर से आंकड़े 40 हजार के पार



मिरर मीडिया : कोरोना के कम होते मामले में फिर उछाल देखी गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 41,195 नए मामले दर्ज किए गए। 40 हजार के पार का आंकड़ा पिछले छह दिनों के बाद दर्ज किया गया हैं। जबकि इस दौरान कुल 490 मौतें भी हुईं। इसी के साथ कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,669 हो गई है। कोरोना एक्टिव मामलो क़ी बात करें तो वर्तमान में सक्रिय मामले 3,87,987 हैं, जबकि रिकवरी डर वर्तमान में 97.45 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 39,069 मरीजों स्वस्थ हुए जिससे भारत में अब तक इस महामारी से रिकवर होने वालों की कुल संख्या 3,12,60,050 हो गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular