Homeराज्यJamshedpur Newsमानगो में चला विशेष सफाई अभियान, नालियों को कराया गया साफ, मुहर्रम...

मानगो में चला विशेष सफाई अभियान, नालियों को कराया गया साफ, मुहर्रम के मद्देनजर टैंकर से पानी सप्लाई

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया 8 अगस्त को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में उपायुक्त के द्वारा दिए आदेश के अनुपालन में निगम के कुछ क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया।

आजाद नगर, जाकिर नगर, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में साफ सफाई के साथ-साथ कई नालियों का सफाई कराया गया और मुहर्रम के मद्देनजर टैंकर से पानी सप्लाई भी किया गया।

कई स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती भी कराई गई। डस्टबिन से कचरा उठाव के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ों के आस-पास साफ-सफाई अभियान चलाया गया तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया।

Most Popular