Homeराज्यJamshedpur Newsरंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलज़ार, भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें...

रंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलज़ार, भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें खूब कर रही खरीददारी

जमशेदपुर : भाई-बहनों के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर रंग बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार है। हर तरफ रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें नजर आ रही है। खरीदारी से बाजारों में रौनक है। पर्व के लिए कपड़े, ड्राईफूड से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिखाई दे रही है। राखी को लेकर सुबह से ही बाजारों में चहल पहल शुरू हो जा रही है। शाम ढलते ही दुकानों में भीड़ उमड़ रही है। कोरोना काल के दो साल बाद इस बार लोगों के साथ-साथ व्यापारियों में रक्षाबंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। पर्व को लेकर भाई और बहनों में खासा उत्साह है। बहनें अपने भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियां खरीदने में लगी है। तो वहीं भाई भी अपनी प्‍यारी बहना की पसंंद का ख्‍याल रखते हुए उनके लिए तोहफे खरीदने बाजार पहुंच रहे है।

रक्षाबंधन पर अपनी बहन को देने के लिए भाई सोने-चांदी के बने ब्रेसलेट तक की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं इस बार 11-12 अगस्त को दो दिन रक्षाबंधन होने की वजह से लोग दुविधा में भी है कि आखिर किस दिन राखी मनाए। कुछ लोग 11 को तो कुछ 12 को राखी मनाएंगे। वैसे बाजारों में मांग के अनुसार हर वैरायटी की राखियां हैं। बच्चों के लिए लाइटिंग, कार्टून और छोटा भीम वाली, बड़ों के लिए रुद्राक्ष, चंदन और स्टोन से सजी राखियां हैं। स्‍वदेशी राखियों को जगह देकर चीनी राखियों से दुकानदारों ने किनारा कर लिया है। साकची बाजार के दुकानदार आनंद सिंह ने बताया कि मार्केट मे मशीन से बनी हुई और हाथों के हूनर वाली दोनों ही राखियां बिक रही है। मशीन से बनी राखियां देखने में खूबसूरत हैं, लेकिन मांग हाथों से बनी राखियों की अधिक है। वहीं राखी व्यापारी दीपक आलोक ने बताया कि युवतियां और महिलाएं गोटे-चांदी, मोती, चंदन, स्टोन और रुद्राक्ष वाली राखी पसंद कर रही हैं। चंदन की डबल डोरे वाली राखियां भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा गणेश, शिव, स्वास्तिक, ओम आदि की राखियां भी खूब बिक रही हैं।

Most Popular