मिरर मीडिया : बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,813 मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,42,77,194 पर पहुंच गयी है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 1,11,252 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15040 लोग ठीक हुए, जिसके बाद एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,252 पहुंच गई। इससे पहले सोमवार को देशभर में 24 घंटे में कोविड-19 के 14917 नए केस सामने आए थे। इधर संक्रमण से 29 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,098 हो गयी है।
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 6,256 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,38,844 हो गयी है, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोनावायरस वैक्सीन की 208.31 करोड़ खुराक दी गयी हैं।