मिरर मीडिया : झारखंड क्रिकेट के सचिव अमिताभ चौधरी को धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम क्रिकेट कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अमिताभ चौधरी के कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि झारखंड क्रिकेट और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट का तेजी से विस्तार के लिए सदा-सदा के लिए उन्हें याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने अमिताभ चौधरी का बड़ा अहम योगदान रहा है वे कुछ महीने पहले धनबाद भी आए थे धनबाद में क्रिकेट स्टेडियम को खोलने की बात कही थी उन्होंने कहा कि हम उनके द्वारा प्रयासरत रास्तों पर चलने का प्रयास करेंग।