धातकीडीह से हटाया जाएगा अवैध कब्जा, सोनारी में गंदगी का अंबार, जहां-तहां कचड़ा फेंकने पर होगी कार्रवाई

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। सोनारी स्थित सिद्धू कानू बस्ती में सड़क किनारे खाली स्थान पर भारी मात्रा में स्थानीय लोगों द्वारा कचरा फेंकने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिस पर उस क्षेत्र के सफाई कार्य के संवेदक को कार्य में प्रगति लाने व नियमित सफाई के लिए कड़ाई से आदेश जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने दिया है। संबंधित क्षेत्र के नगर प्रबंधक को जेसीबी व हायवा मुहैया करते हुए 2 दिन के अंदर सफाई करने के बाद ब्लीचिंग छिड़काव का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर कार्मेल स्कूल के पास खाली मैदान में भी गंदगी को साफ करने का निर्देश देते हुए स्थानीय लोगो से अपील किया कि घर-घर कचरा उठाव वाले वाहन में ही कचरा दें। इधर-उधर फेंक कर आवासीय क्षेत्र को संक्रमण मुक्त रखने में अपना सहयोग प्रदान करें अन्यथा चिन्हित लोगो पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत करवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा।

वहीं रामलीला मैदान में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगो से रूबरू हुए। बता दें कि विगत 2 दिन पूर्व रामलीला मैदान से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमे टाटा स्टील के द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है जिसका स्थल निरीक्षण किया गया। टीएसयूआईएसएल के द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं स्थानीय लोगो की समस्याओं को भी सुना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गया। स्थानीय लोगो के बीच फैली भ्रांति को भी बात कर दूर किया।

वहीं धातकीडीह स्थित सामुदायिक भवन का अवैध कब्जा खाली करने का निर्देश दिया गया। धातकीडीह तारापोर स्कूल के बगल में स्थित सामुदायिक भवन का एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर खटाल संचालन किए जाने की सूचना पर स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमे 1 व्यक्ति के द्वारा खटाल संचालन कर गंदगी फैलाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगो को उक्त भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा है व गंदगी से संक्रमण व मच्छर जनित रोग फैलने की समस्या से परेशान हो रहे हैं। जिस पर विशेष पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया व सरकारी स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा। स्वयं से नही हटाने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का भी कार्य किया जाएगा व जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *