मिरर मीडिया : अभीतक ED की छापेमारी में रूपये, अहम् दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण मिल रहे थे पर इस बार प्रेम प्रकाश के घर हुई रेड के दौरान एके-47 रायफल मिले हैं। आपको बता दें कि खनन घोटाले में उसका नाम वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था। उसके बाद ही ईडी ने प्रेम प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को उसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों की माने तो छापे के दौरान प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकाने से दो AK-47 राइफल बरामद किया गया है। दोनों रायफल को आलमीरा में बंद कर के रखा गया था।
गौरतलब है कि ईडी ने इससे पहले बीते 25 मई को भी प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में छापेमारी की थी। छापेमारी के क्रम में प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर – 802 में ईडी अधिकारियों को काफी कीमती सामान का पता लगा था। वहीं ईडी को प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित कार्यालय में भी छापेमारी के क्रम में विदेशी मूल का कछुआ मिला था।