जमशेदपुर :मानगो में शनिवार को कैम्प लगाकर कोरोना की वैक्सीन दी गयी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश पर व सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल के निर्देशन में कोविड 19 वैक्सिनेशन कैंप एमओ एकेडमी, जाकिर नगर, मानगो, जमशेदपुर में लगाया गया।

जिसमे क्षेत्र के आम नागरिकों व स्कूल में पढ़ रहे 500 बच्चों ने वैक्सीन लगवाया। इस कार्यक्रम में एएनएम सुमन कुमारी, आशा टेटे ,कंप्यूटर ऑपरेटर रवींद्रनाथ दास, सनातन कमीला,शिक्षक हालिन अशरफ,ड्राइवर मोहम्मद किस्मत आलम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।