मिरर मीडिया : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। आज पूरे देश में श्री गणेश चतुर्थी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में श्री गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। आज लोग अपने घरों में गणपति बप्पा का हर्षोल्लास के साथ आगमन का स्वागत करेंगे। इसके लिए पूजा स्थान और पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है। इसी दिन से गणपति के लिए मनाया जाने वाला 10 दिनी उत्सव प्रारंभ होता है।
मान्यता है कि गणपति इन 10 दिनों तक पृथ्वी पर निवास करने के लिए आते हैं और इस दौरान जो कोई भक्त उनकी विधि–विधान से पूजा करता है, गणपति बप्पा उसकी सभी मनोकामनाएं पलक झपकते पूरी कर देते हैं। यही कारण है कि गणेश चतुर्थी के दिन लोग बड़े–बड़े पंडालों से लेकर अपने घरों के पूजा घर में गणपति की प्रतिमा को बिठाकर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी पूजा और गुणगान करते हैं।