जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला निर्मल नगर में बुधवार को सुतली बम फटने से एक बच्चा व एक युवक बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 15 निर्मल नगर के एक मकान में रहने वाले किराएदार का बच्चा शौच के लिए बाहर गया हुआ था। उसे सुतली में लपेटा हुआ एक संदिग्ध सामान मिला। जिसे लेकर बच्चा घर आ गया और पत्थर से कूचने के दौरान वह ब्लास्ट हो गया। जिसमें वह बच्चा और वहां मौजूद एक युवक घायल हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने जान बूझ कर यहां बम रखा था तो वही कुछ लोग आशंका जता रहे है कि घर के अंदर बम बनाया जा रहा था इसी बीच यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आदित्यपुर में बम ब्लास्ट, एक युवक व एक बच्चा घायल, इलाके में सनसनी
