जमशेदपुर : 1 से 30 सितंबर तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोषण माह मनाया जा रहा है। गुरुवार को पोषण माह के पहले दिन रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को कुपोषण से दूर करने को लेकर जानकारी दी गई। जमशेदपुर के मानगो सीएचसी से स्वास्थ्य कर्मियों ने पोषण जागरूकता रैली निकाली। रैली ने शहर के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों को पोषण की महत्ता की भी जानकारी दी गई। रैली में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हरी साग-सब्जी खाना है, एनीमिया दूर भगाना है, संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण देश रोशन जैसे नारे लगाए गए और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी ज्योति रजक ने क्षेत्र के लोगों से स्वच्छ व पौष्टिक भोजन करने, घरों में बना भोजन करने, जंक फूड से दूर रहने, फल और हरी सब्जियों का प्रयोग अधिक करने की अपील की।