मिरर मीडिया : कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव 2 डॉलर गिरकर 94.54 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 0.70 डॉलर घटकर 88.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इसी के साथ ग्लोबल मार्केट में आ रही गिरावट का असर अब घरेलू बाजार की खुदरा कीमतों पर भी दिखने लगा है। वहीं सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में भी बदलाव आया है।
देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट काफी नीचे आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आज सुबह पेट्रोल 56 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 52 पैसे गिरकर 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।