HomeUncategorizedसीनियर सिटीजन के लिए रेलवे फ़िर किराये में छूट देने पर कर...

सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे फ़िर किराये में छूट देने पर कर रही है विचार : पर उम्र सीमा में कर सकती है बदलाव

मिरर मीडिया : ट्रेन से यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन के लिए एक बार फ‍िर से रेलवे बड़ी राहत देने जा रही है। खबर है कि लोगों की मांग पर भारतीय रेलवे सीन‍ियर स‍िटीजन को एक बार फ‍िर से क‍िराये में छूट देने का व‍िचार कर रही है। वहीं यद‍ि इस न‍ियम को फ़िर से लागू क‍िया जाता है तो फ‍िर से वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों और खिलाड़ियों समेत दूसरे कैटगरी के यात्रियों को रियायती टिकट म‍िलना शुरू हो जाएगा।

हालांकि इसके इतर सूत्रों की माने तो ट‍िकट की कीमत में फ‍िर से छूट देने के ल‍िए रेलवे उम्र सीमा के मानदंड में बदलाव कर सकती है। उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार रियायती किराये की सुविधा 70 साल से ज्‍यादा की उम्र वाले लोगों के ल‍िए उपलब्‍ध कराए। पहले यह सुव‍िधा 58 वर्ष की महिलाओं और 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पुरुषों के ल‍िए थी।

गौरतलब है कि मार्च 2020 से पहले तक रेलवे की तरफ से 58 वर्ष या इससे ज्‍यादा उम्र की महिलाओं को किराये में 50 प्रत‍िशत की और 60 वर्ष या इससे ज्‍यादा की उम्र वाले पुरुषों को 40 प्रत‍िशत की छूट दी जाती थी। हालांकि यह छूट क‍िसी भी क्लास में रेल का सफर करने पर म‍िलती थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular