मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज धनबाद नगर निगम अंतर्गत धनबाद नगरीय जलापूर्ति योजना फेज टू की प्रगति एवं विस्तार की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि परियोजना निष्पादन के चरण में है। इसकी भौतिक प्रगति 67% है। परियोजना की प्रगति में विभिन्न सरकारी संगठनों के पास एनओसी लंबित हैं। एनओसी नहीं मिलने के कारण निष्पादन के शेष कार्य में विलंब हो रहा है। बैठक का उद्देश्य परियोजना में उत्पन्न होने वाली बाधा को दूर करना है।

बैठक में डीवीसी, स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड, आरसीडी, एनएचएआई, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, एफसीआई, रेलवे एवं वन विभाग से लंबित एनओसी को आपसी समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने नगर आयुक्त को इसके लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया।
बैठक में मैथन में बनने वाले इंटक वेल, मैथन से भेलाटांड़ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक रो वॉटर राइजिंग मेन पाइप लाइन, भेलाटांड़ से ढांगी तक क्लियर वॉटर राइजिंग मेन पाइप लाइन सहित अन्य परियोजना की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, डीएफओ विमल लकड़ा, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, डीटीओ राजेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी राजेश यादव, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सपन मल्लिक, बरवाअड्डा एक्सप्रेस वे के मलय दत्ता, टीम लीडर वीपी जायसवाल, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर राधा कांत, अभियंता राजकुमार सहित रेलवे, एफसीआई, बीसीसीएल, डीवीसी व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।