मिरर मीडिया : अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल स्थित श्रीनगर के एनआईटी घाट पर रविवार शाम कर दिया गया। इस बाबत वहां भारी संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।
इधर एम्स के चार डॉक्टरों के एक दल ने शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम किया था। मसौदा रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम रिपोर्ट में घाव की प्रकृति और अन्य जानकारी दी जाएगी। वहीं अंकिता के पिता और भाई ने रविवार को पहले कहा था कि जब तक पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाए जाने पर वह अंतिम संस्कार के लिए मान गए।
गौरतलब है कि 19 साल की अंकिता पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित वानंतर एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी, जहां उसके मालिक ने ही कथित रूप से उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के साथ रिजॉर्ट के मैनेजर और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है। वहीं इस हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी गुस्से के बीच उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अंकिता भंडारी के पिता को आश्वासन दिया कि उनकी पुत्री के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी।