Homeराज्यJamshedpur Newsअवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी, 4 गिरफ्तार, 4 फरार

अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी, 4 गिरफ्तार, 4 फरार

जमशेदपुर : आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर सोनारी थाना अंतर्गत न्यू कपाली बस्ती, झबरी बस्ती, खूंटाडीह, जुगसलाई थाना अंतर्गत खटीक मोहल्ला, रेलवे लाइन के किनारे, बागबेड़ा थाना अंतर्गत गांधीनगर, परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी न्यू बस्ती, बिरसानगर थाना अंतर्गत संडे मार्केट, कदमा थाना अंतर्गत जयप्रभानगर, रामजनमनगर व उलीडीह थाना अंतर्गत न्यू उलीडीह बस्ती, संकोसाई में स्थित अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर 4 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

2 गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है और शेष 2 अभियुक्तों को जेल भेजने की प्रक्रियाधीन है। 4 अन्य अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। मौके से करीब 240 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।

Most Popular