मिरर मीडिया : पीएफआई के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच मंगलवार को बड़ा एक्शन लिया गया है। दिल्ली, यूपी और असम समेत 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों छापेमारी जारी है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम सहित 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों छापेमारी जारी है।
सूत्रों क़ी माने तो केंद्र सरकार PFI पर बैन लगाने का विचार कर रही है। NIA और ED की छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर बैन लगाने का विचार हो रहा है। खुफिया एजेंसियों के पास PFI की गतिविधियों की पूरी जानकारी मौजूद है। 15 राज्यों में 106 जगहों पर एजेंसियों की रेड और सबूतों के मिलने के बाद कई राज्य सरकारें भी PFI को बैन करने की मांग कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि बीते 22 सितंबर को NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले कई एफआईआर NIA ने PFI पर दर्ज किए। 22 सितंबर को देशभर के PFI के खिलाफ एक्शन में NIA ने UAPA के तहत 5 एफआईआर दर्ज की हैं।