Homeराज्यJamshedpur Newsबड़ा हादसा टला, पुआल से लदे वाहन में अचानक लगी आग, कड़ी...

बड़ा हादसा टला, पुआल से लदे वाहन में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू

जमशेदपुर : बागबेड़ा में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। प्रधान टोला में पुआल से लदे एक वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने के वजह से इलाके में अफरा–तफरी मच गयी। गनीमत रही कि किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार कोवाली से बागबेड़ा के कालियाडीह गौशाला के लिए पिकअप पर पुआल लोड कर लाया गया था। प्रधान टोला से होकर गुजरने के दौरान सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली जो पुआल में जा गिरी, जिससे देखते ही देखते पुआल में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गौशाला की तरफ पुआल लोड वैन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

Most Popular