पूजा के दौरान षष्टी, सप्तमी, अष्टमी व नवमी में ऐसी रहेगी धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था : धनसार चौक से बैंक मोड़ व शक्ति मंदिर की तरफ रहेगी नो एंट्री

mirrormedia
11 Min Read

षष्टी, सप्तमी, अष्टमी व नवमी के लिए एसएसपी द्वारा ट्रैफिक व रूट चार्ट तैयार

कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वनवे रहेगा

शहरी क्षेत्रों में मालवाहक व भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे रहेगी पाबंदी

सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नो एंट्री रहेगी।

धनसार से कतरास मोड़ झरिया तक तथा केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

मिरर मीडिया : दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में सुगम यातायात संपन्न कराने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने निर्बाध ट्राफिक परिचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया है। इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग, भारी वाहनों, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व सवारी वाहनों के लिए नो एंट्री तथा विभिन्न थाना क्षेत्र और पूजा पंडालों के पास पार्किंग स्थल को विस्तार से दर्शाया गया है।

*ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों के लिए इन स्थलों पर रहेगी नो एंट्री*

राजगंज, बरवाअड्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन, ऑटो, ई रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।

निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन, ऑटो, ई रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस जाएंगे।

कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर से आने वाले वाहन मटकुरिया चेक पोस्ट से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

सिंदरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। धनसार चौक से बैंक मोड़ व शक्ति मंदिर की तरफ नो एंट्री रहेगी।

भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार, मनईटांड की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। बरमसिया पुल से मनईटांड तथा पुराना बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी।

भूली, विनोद बिहारी चौक की तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूल ही जाएगी।

विनोद बिहारी चौक से बेकारबांध चौक, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं बेकारबांध से पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ नो एंट्री रहेगी।

श्रमिक चौक से गया पुल तथा बैंक मोड की तरफ, सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ तथा कोलाकुसमा से स्टील गेट की ओर नो एंट्री रहेगी।

जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा चौक, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी।

*यात्री बसों का परिचालन मार्ग*

शहरी क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं यात्री बसों के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है।

धनबाद बोकारो रांची तथा रांची बोकारो धनबाद मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन करकेंद मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़, पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ से बरटांड बस स्टैंड तक जाएगी और इसी प्रकार वापस आएगी।

जमशेदपुर, पुरुलिया, धनबाद तथा धनबाद, पुरुलिया, जमशेदपुर मार्ग पर चलने वाले वाहन नगीना बाजार (मोहलबनी चेक पोस्ट), (सीआईएसएफ) सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़, करकेंद  मोड़ के उपरांत धनबाद, बोकारो और रांची तथा रांची, बोकारो, धनबाद मार्ग से परिचालन करेंगे।

सिंदरी, झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केंदुआ, करकेंद मोड, करकेंद मोड़ से रांची, बोकारो, धनबाद मार्ग का प्रयोग करेंगे।

कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वनवे रहेगा।

धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से यात्री बस श्रमिक चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़ के रास्ते जाएंगी एवं पुनः इसी रास्ते से वापस आएंगी।

*सरायढेला, धनबाद, बैंक मोड़, धनसार, कतरास थाना के पूजा पंडाल के लिए रूट चार्ट*

*सरायढेला थाना क्षेत्र*

सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ चार पहिया वाहन एवं सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा। सरायढेला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पीएमसीएच के बगल से होकर गुजरेगा, जो कोयला नगर की तरफ जाएगा। गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन का परिचालन कोलाकुसमा तक ही रहेगा।

*धनबाद थाना क्षेत्र*

झारखंड मैदान पूजा पंडाल जाने के लिए मजार होते हुए पंपू तालाब तक वनवे रहेगा तथा धनबाद ब्लॉक, हीरापुर से वापसी का रास्ता रहेगा।

*बैंक मोड़ व धनबाद थाना क्षेत्र*

झरिया थाना क्षेत्र से वाहनों द्वारा आने वाले श्रद्धालु धनसार चौक, हावड़ा मोटर होते हुए मनईटांड पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल जाने का रास्ता रहेगा। वापसी का रास्ता भी वही रहेगा।

मटकुरिया की तरफ से छोटे वाहनों द्वारा आने वाले श्रद्धालु नई दिल्ली मोड़, धनसार चौक, हावड़ा मोटर्स होते हुए मनाइटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल तक जाने का रास्ता रहेगा।

मनईटांड गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक नो एंट्री रहेगी।

हावड़ा मोटर से मनईटांड की ओर जाने वाली गाड़ियां प्रसादी साव के पूजा पंडाल होते हुए तेल डिपो होकर बरमसिया रोड होते हुए जाएगी।

टेलीफोन एक्सचेंज रोड से पानी टंकी, हावड़ा मोटर तक नो एंट्री रहेगी। किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड़ से जाने वाले रास्ते में संध्या 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा।

धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जाएगी।

*कतरास थाना क्षेत्र*

भटमुड़ना से आने वाले वाहन सामुदायिक भवन होते हुए गुहीबांध बस स्टैंड, भगत सिंह चौक होते हुए धनबाद की और जाएंगी।

भगत सिंह चौक से आने वाले वाहन गुहीबांध बस स्टैंड होते हुए सामुदायिक भवन मालकेरा जोगता होते हुए धनबाद जाएंगे।

धनबाद की ओर से आने वाले वाहन जोगता, मालकेरा, छाताबाद होते हुए भटमुड़ना की ओर जाएंगे।

*यहां रहेंगे पार्किंग स्थल*

धनबाद थाना क्षेत्र में झारखंड मैदान व हरि मंदिर के लिए हटिया चौक से गोल ग्राउंड जाने वाली सड़क, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल तथा झाडुडीह दुर्गा मंदिर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग स्थल रहेगा।

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धनबाद नगर निगम एवं तेतुलतला के लिए रेलवे स्टेशन दक्षिण गेट सड़क के दोनों ओर तथा मटकुरिया श्मशान रोड के दोनों तरफ पार्किंग रहेगा।

धनसार थाना के मनईटांड के लिए प्राणजीवन अकादमी स्कूल ग्राउंड तथा पुराना स्टेशन दुर्गा मंडप के पास पार्किंग रहेगा।

सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट के लिए सीआईएसएफ परेड ग्राउंड, कतरास थाना क्षेत्र के कतरास के लिए सामुदायिक भवन (स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल में), गुहीबांध बस स्टैंड तथा अंगारपथरा कतरी नदी किनारे (टेंपो स्टैंड के पास) पार्किंग रहेगा।

*दोपहर 2:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक यहां रहेगी भारी वाहनों के लिए नो एंट्री*

शहरी क्षेत्रों में मालवाहक तथा भारी वाहनों के प्रवेश पर चौबीसों घंटे पाबंदी रहेगी।

शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में माल ढुलाई का समय सुबह 5:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक रहेगा।

सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास 2 अक्टूबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक नो एंट्री रहेगी।

बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश डीनोबिली स्कूल गेट से आगे नो एंट्री रहेगी। पुटकी से सिंदरी की ओर जाने वाले भारी वाहन के लिए आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो एंट्री रहेगी।

धनसार से कतरास मोड़ झरिया तक तथा केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

दुर्गा पूजा में सुगम यातायात के लिए केन्दुआडीह मोड़, धनसार मोड़, कतरास मोड़ से केन्दुआडीह जाने वाले मार्ग, बस्ताकोला से कतरास मोड़ जाने वाले मार्ग, सिंदरी गौशाला ओपी के पास, बोर्रागढ़ आबो देवी पेट्रोल पंप के पास, जोरापोखर डीनोबिली स्कूल गेट के पास, गोल बिल्डिंग एवं मेमको मोड पर ड्रोपगेट रहेंगे।

सरायढेला थाना क्षेत्र में 14, धनबाद में 13, गोविंदपुर में 10, बैंक मोड़, केंदुआडीह व कतरास में 6-6, झरिया व धनसार में पांच-पांच, भूली ओपी व जोरापोखर में 4-4, निरसा में 2, सुदामडीह व बरवाअड्डा में एक-एक स्थान पर ड्रोपगेट या बैरिकेड रहेंगे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *