जमशेदपुर : कदमा इलाके के हिंंद क्लब रानी कुदर के विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों ने बीती रात तंदूरी हट रेस्टोरेंट में जबरन घुसकर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया। घटना की जानकारी पर जब मालिक तिरलोचन सिंह पहुंचे तो उन युवकों ने उन पर जानलेवा हमला किया। इस मारपीट में तिरलोचन सिंह घायल हो गए। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ युवकों पानी पीने के नाम पर जबरन आउटर सर्किल रोड, साउथ पार्क, बिष्टुपुर, स्थित रेस्टोरेंट में जबरन प्रवेश किया और वहां उत्पात मचाया। नशे में धुत युवकों ने वहां परोसे गए खाने को भी फेंक दिया। घटना की जानकारी बिष्टुपुर थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।