मिरर मीडिया : बोकारो अंतर्गत पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बेड़नीमोड़ स्थित लक्ष्मण होटल के मलिक से पानी का बोतल लेने को लेकर आर्मी के जवान उलझ गए। आर्मी के जवानों ने इस दौरान जमकर बवाल मचाया। मामला इतना उलझ गया कि पुलिस बल को बुलाना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी के जवानों ने इस दौरान होटल मालिक से भिड़ेने के साथ पुलिसवालों को भी पीटा, इस मामले में दो आर्मी जवान और धनबाद पुलिस बल में तैनात एक जवान को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया जा सका। पुलिस पदाधिकारियों से उलझने के मामले में तीन जवान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि गिरफ्तार तीनों जवान सहित चारों लोगों पर पुलिस पर पुलिस के साथ मारपीट करने हथियार छीनने का प्रयास करने और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा दिया गया।