Homeराजनीतिभ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन कर आगे की राह तय करने...

भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन कर आगे की राह तय करने निकले सरयू राय : राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधि हुए शामिल

मिरर मीडिया : चारा घोटाला, मधु कोड़ा लूट कांड, अवैध खनन घोटालों समेत कई बड़े मामलों को उजागर करने वाले जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर आगे की अपनी राह तय करेंगे।

11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधि शामिल हुए।

मौके पर सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में यह उनका विनम्र प्रयास है। सम्मेलन में लोग अपनी इच्छा से शामिल हो रहे हैं। कोई भी इसमें शामिल होने को स्वतंत्र है। सम्मेलन का उद्देश्य किसी की भी अनावश्यक आलोचना करना नहीं है। उद्देश्य समाज व्यवस्था और सरकार व्यवस्था को धुन की तरह खाये जा रहे और इसमें जड़ जमाए हुए भ्रष्टाचार के विविध पहलुओं पर विमर्श करना है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular