मिरर मीडिया : भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में रोमांचक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की ओर से रखे गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी। हर्षल पटेल ने खतरनाक दिख रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को आउट कर मेजबान टीम के जबड़े से जीत छीन ली।
टीम इंडिया ने पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को नजदीकी मुकाबले में 6 रन से हराया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान एरॉन फिंच की 79 रनों की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट झटके।