मिरर मीडिया : धनबाद स्थित बेकार बांध के पास सड़क पर बहते हुए नाले की पानी से आमजनों को हो रही परेशानी को लेकर मिरर मीडिया ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। मिरर मीडिया ने दिखाया था कि कैसे आधी सड़क गंदे पानी से भरा हुआ है और नाले का कुछ पानी बहता हुआ तालाब में भी जा रहा है। इसी खबर का असर हुआ और आज नगर निगम द्वारा जलजमाव को साफ किया।
आपको बता दें कि मशीन के माध्यम से नाले के पानी को निकाला गया। साथ ही सड़क पर जमे हुए पानी को भी साफ किया गया। इस बाबत वहां मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि 8-10 गाड़ियों से ज्यादा पानी को निकाला गया है। हालांकि सड़क किनारे बने नाली का निकास आगे नहीं है जिससे पानी नाले में ही जमी रहती है। और अभी इसका स्थायी समाधान नहीं है क्यूंकि तालाब या नाले को लेकर किया जाने वाले काम में स्थानीय आकर हमेशा अड़चन डाल देते है जिसके वज़ह से आगे कार्य नहीं हो पाँ रहा है।