मिरर मीडिया : जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा आज फेडरेशन ऑफ अन ऐडेड सी बी एस सी स्कूल की बैठक में उनके दिये गए बयान क़ो लेकर जिला सचिव धनबाद झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इरफान खान ने आपत्ति जताते हुए कड़ी निंदा क़ी है।
आपको बता दें कि जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण के द्वारा आज फेडरेशन ऑफ अन ऐडेड सी बी एस सी स्कूल की बैठक में यह बयान दिया गया कि धनबाद से छोटे-छोटे गैर मान्यता प्राप्त 400 निजी विद्यालय बंद हो गए।
उनके इस वैक्तव्य पर जिला सचिव धनबाद झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इरफान खान ने कहा कि यह कहना पूरी तरह से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को बदनाम करने की साजिश है। इस बाबत इरफ़ान ने खान ने जिला शिक्षा अधीक्षक को एसडीएमआईएस और यू डाइस कोड का डाटा देखने क़ी बात कही है जिससे यह पता चल जाएगा कि कितने विद्यालय बंद हुए हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि वे एक उच्च पदाधिकारी हैं उन्हें ऐसे गलत बयानबाजी से बचना चाहिए।