मिरर मीडिया : झारखंड के कोडरमा रेल खंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि कोडरमा-गया रेल लाइन पर बड़ा हादसा हो गया है जहाँ कोयला लदी मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। दुर्घटना गुरपा स्टेशन के पास अहले सुबह 5:30 बजे घटित हुई। जानकारी दे दें कि हादसा इतना जबरदस्त था कि मालगाड़ी के 58 डिब्बो में से 53 डिब्बे के परखच्चे उड़ गए हैं।

मालगाड़ी कोयला लेकर हजारीबाग टाउन स्टेशन से लेकर नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन दादरी जा रही थी। हालांकि इस घटना में ड्राइवर और लोको पायलट बाल बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि गोरपा स्टेशन के पास घाटी होने के कारण ढलान पड़ता है जहाँ गुजरते वक्त मालगाड़ी की ब्रेक फेल हो गई जिससे ये बड़ा हादसा हो गया है।

और कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कोयला पूरा बिखर गया। इस घटना में करोड़ों रूपये के नुकसान का अनुमान है। घटना के बाद रेलवे के टेक्निकल टीम पहुँच चुकी है वहीं राहत और बचाव कार्य भी जारी है।