मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 2,208 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 19,398 है। जबकि अबतक कोरोना के कुल कुल 4,46,49,088 मामले सामने आए हैं।
वहीं कुल रिकवरी होने वाले आंकड़े 4,41,00,691 है। आपको बता दें की कोरोना की चपेट में आने से अबतक 5,28,999 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल वैक्सीनेशन होने की संख्या 2,19,60,45,500 दर्ज है।