मिरर मीडिया : विवादों से घिरा रहने वाला बस्ताकोला स्थित आवासीय दिव्यांग जीवन संस्था में संस्थान विगत में चार माह के अंदर कई दिव्यांग बच्चों की मौत और क्रूरता के मामले सामने आए है। ताज़ा मामला संस्थान में रह रहे 17 वर्षीय दिव्यांग अभिषेक कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। गंभीर स्थिति में अभिषेक को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अभिषेक के सिर में बाईं ओर काफी गहरी चोट लगी है। जख्म इतना गहरा है की जबड़े की हड्डी को भी काफी नुकसान हुआ। वहीं दाहिने हाथ की केहुनी और बाएं पैर में एड़ी के पास गहरे जख्म हैं।
घटना के बाद जीवन संस्थान में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। सूचना पाकर चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी धनबाद के लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे। मामले की जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक को कोडरमा चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने जीवन संस्था को सुपुर्द किया था। सोमवार की शाम में ही उसका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम घाट पर सीडल्ब्यूसी धनबाद की निगरानी में कर दिया गया। निधन की सूचना कोडरमा सीडब्ल्यूसी को भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अभिषेक को मिर्गी की बिमारी थी। वहीं घटना के संदर्भ में संस्था के संचालन समिति की एक सदस्या के अनुसार अभिषेक को रविवार की सुबह अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती करवाया गया।
गौरतलब है कि अभिषेक एक अनाथ किशोर था। वहीं संस्थान में चार माह के अंदर हुए दिव्यांग बच्चों की मौत हो जाने के बाद संस्थान कई सवालों के घेरे में है। विदित हो कि 15 जुलाई को आरती नामक एक दिव्यांग बच्ची की मौत हुई। उसके बाद 17 जुलाई को दुर्गापुर के दिव्यांग बादल पाठक की भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे । उस मामले में प्रताड़ना का मामला उजागर हुआ था। मामले में केस भी चल रहा है। उसके बाद सोमवार को अभिषेक की मौत हो गयी।