मिरर मीडिया : पिछले कई महीनों से बकाये वेतन की मांग को लेकर SNMMCH अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चलें गए हैं। इस कारण ओपीडी के सारे कार्य बाधित रहेंगे।
वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि कई डॉक्टरों का जुलाई महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार लगातार आवेदन देने के बाद भी अभी तक बकाया मासिक भुगतान नहीं किया गया है । जब तक बकाया मासिक भुगतान नहीं किए जाएंगे तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा। साथ ही नियमित मासिक भुगतान के आश्वासन की भी बात कही।

वही एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण बरनवाल बताया कि चिकित्सकों की मांग सही है लेकिन उनकी प्रतिक्रिया अधिक उग्र है। सरकार को सूचित किया गया है जब सरकार से आवंटन आ जाएंगे तो बकाया मानदेय की भुगतान की जाएगी। साथ ही बताया कि चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मौजूदा चिकित्सकों पर काफी दबाव बन रहा है। रोगियों की चिकित्सा किसी भी हालत में प्रभावित होने नहीं दी जा सकती है।

