Homeराज्यJamshedpur News10 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

10 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने अवैध शराब की 10 पेटियां बरामद की है। गुप्‍त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की ओर से यह छापेमारी की गई है। इस दौरान अवैध शराब कारोबारी वहां से फरार हो गया। एक युवक को विभाग की ओर से पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। परसुडीह इलाके के तिरिल टोला में अवैध रूप से विदेशी शराब को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से गोदाम में अवैध शराब को स्टॉक करने का काम किया जा रहा है। इसके बाद इसकी जानकारी परसुडीह थाने में दी गई। परसुडीह थाने की पीसीआर टीम के साथ आबकारी विभाग की ओर से छापेमारी की गई। विभाग की ओर से 10 पेटी शराब को बरामद कर लिया गया।

Most Popular