मिरर मीडिया : बैंक मोड़ मुथूट फाइनेंस लूटकांड के दौरान 6 सितंबर को शुभम कुमार एनकाउंटर में मारा गया था जिसके बाद शुभम कुमार की मां ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं याचिकाकर्ता ने पुलिस और इंस्पेक्टर पीके सिंह पर फेक एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है। शुभम कुमार की मां ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया हुआ है और हत्या करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि एनकाउंटर को लेकर शुभम की मां शशि देवी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और एनकाउंटर की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। शुभम की मां का कहना है कि घटना के चंद घंटे बाद ही जिले के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा कर दी थी। वहीं याचिका में पीके सिंह की पिछली कार्यशैली का भी जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया कि पीके सिंह को लाठीचार्ज मामले में निलंबित कर दिया गया था। बाद में बैंक मोड़ थाने में इनकी पदस्थापना हुई।
याचिकाकर्ता शशि देवी ने कहा है कि राज्य के डीजीपी द्वारा एनकाउंटर करने वाले पीके सिंह और उनकी टीम को सम्मानित कर दिया था। ऐसे में झारखंड पुलिस इस घटना की जांच नहीं कर सकती है। इसलिए इस मुठभेड़ की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। हाईकोर्ट के सीनियर वकील आरएस मजूमदार द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस संबंध में गुहार लगाई गई है।