मिरर मीडिया : नीरज सिंह हत्याकांड मामले में सोमवार को जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को भारी सुरक्षा के बीच धनबाद मंडल कारा से जज अखिलेश कुमार की कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान संजीव सिंह के सैकड़ों समर्थक कोर्ट परिसर में मौजूद थे।
संजीव सिंह के वकील मोहम्मद जावेद ने मीडिया को बताया कि नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कई महीनों से ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी ऑनलाइन के दौरान वकील की डिस्कस नहीं हो पा रही थी जिसके वजह से आज सशरीर उपस्थित होने की तारीख मुकर्रर की गई थी जिसके बाद संजीव सिंह को न्यायालय में पेश किया गया जहां उनकी तबीयत काफी खराब थी कुछ भी बोलने के लिए सामर्थ्य नहीं थे इस वजह से बिना सुनवाई के ही उन्हें वापस मंडल कारा भेज दिया गया।