मिरर मीडिया धनबाद : 2022 साल के अंतिम चंद्रग्रहण को लेकर धनबाद के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दीये गए है। इस बाबत पंडित राकेश पांडे ने बताया कि पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण तथा सूर्य ग्रहण दोनों लगते हैं। वहीं संध्या 3:30 बजे से चंद्रग्रहण का प्रकोप है जो संध्या 6:20 तक चलेगी। चंद्रग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट 9 घंटा पहले बंद कर दी जाती है।
जबकि भारत में चंद्रग्रहण समय संध्या 5:20 से संध्या 6:20 तक चलेगी इसके बाद लोग गंगाजल से स्मरण कर पूजा पाठ करेंगे प्रारंभ। जबकि आज पूर्णिमा भी है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज गंगा में डुबकी लगाएं है।