जमशेदपुर : शहर के टीनप्लेट चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओला चालक से मारपीट कर कार लूट ली। चालक सजल कुमार सोनकर ने गोलमुरी थाना में इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात कैब ड्राइवर एक बुकिंग पूरा कर लौट रहा था। रास्ते में वह गोलमुरी चौक स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प में पेट्रोल लेने के लिए रुका था। उसी पेट्रोल पम्प में एक बुलेट सवार दो व्यक्ति पेट्रोल भराने आए। उनमें से एक व्यक्ति उसके पास आया और थोड़ा आगे छोड़ देने के लिए उससे कहा। चालक के मना करने के बाद भी वो लोग जबरदस्ती कार में बैठ गए। पेट्रोल पंप से आकाशदीप प्लाजा की ओर जाते ही वह लोग चालक के साथ मारपीट करने लगे। चालक अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह वहां से भाग कर थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराया।
कैब ड्राइवर से बदमाशों ने की मारपीट व लूट, तलाश में जुटी पुलिस

Leave a comment