मिरर मीडिया : झारखंड राज्य 22 साल का हो गया है। और इस वर्ष की मौजूदा हेमंत सरकार झारखंड राज्य स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मना रही है। मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने के उहापोह में फेरबदल किया गया जिसके अनुसार इस समारोह में जहाँ पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शामिल होने से इनकार कर दिया वही मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने समारोह में जाने से मना कर दिया। वहीं मंच पर शिबू सोरेन के अलावा सीएम हेमंत सोरेन और तमाम मंत्री उपस्थित रहें।
हालांकि बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस स्थापना दिवस के समारोह स्थल में नहीं पहुंचने की आशंका के बीच ही सीएम हेमंत सोरेन खुद सुबह राजभवन पहुंचकर औपचारिक मुलाकात में हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से समारोह स्थल आने का आग्रह किया। लिहाजा उस वक्त भी राज्यपाल ने उनके आग्रह को सीधे रूप से स्वीकार नहीं किया था। और अंततः वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। आखिरकार कार्यक्रम बिना मुख्य अतिथि के ही शुरू करना पड़ा।