Homeराज्यJamshedpur Newsश्रमदान कर सुरदा में किया गया वृक्षारोपण

श्रमदान कर सुरदा में किया गया वृक्षारोपण

जमशेदपुर : रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व मुसाबनी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के प्रयास से सुरदा पंचायत में तीन विभिन्न लाभुकों के जमीन पर जनप्रतिनिधि,आईआरबी व प्रखंड के सभी कर्मियों द्वारा एक अभियान के तहत श्रमदान कर फलदार वृक्षारोपण किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, जिला परिषद् बाघराय मार्डी, प्रधान सोरेन, आईआरबी के लगभग 30 जवान के साथ प्रखंड के सभी कर्मियों के सहयोग से लगभग 250 पौधा रोपण किया गया। सबसे पहले टीम द्वारा सुरदा पंचायत के उपरबांधा ग्राम के लाभुक सुनिता भकत के आधा एकड़ भूमि में 48 पौधा लगाया गया इसके उपरांत कदमडीह ग्राम के लाभुक उदय मार्डी के आधा एकड़ भूमि में 48 व बारूनीया ग्राम के लाभुक प्रेमनाथ टुडू के एक एकड़ भूमि पर 112 पौधा का लगाया गया।

ज्ञात हो कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-2005 के अन्तर्गत विरसा हरित ग्राम योजना के तहत सुरदा पंचायत में वृक्षारोपण कार्य करना था। लेकिन साढे तीन माह से मनरेगा अन्तर्गत योजना में कार्यरत मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबित रहने के कारण मजदूरों द्वारा कार्य नहीं करने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा क्रियान्वित अति महत्वपुर्ण बागवानी योजना में फलदार पौधा रोपण कार्य श्रमदान करके किया जाएगा। इसके तहत विधायक घाटशिला, आईआरबी के 30 जवान व प्रखंड कर्मियों द्वारा आज पौधा रोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का काफी महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने के लिए शुद्ध वायु की जरूरत होती है, जो हमे वृक्ष से मुफ्त मिलता है। हमारे पृथ्वी मे वृक्ष की कमी मनुष्य जीवन को संकट मे डाल सकता है, इसलिए सभी से अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और जो पृथ्वी पर वृक्ष है, उसे नष्ट नहीं करें, बल्क उसे बचायें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस कार्य को प्रशंसा की है।

Most Popular