जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाने की पुलिस ने स्क्रैप चोरी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से स्क्रैप भी बरामद किया है। आरोपियों में धातकीडीह मस्जिद रोड के रहने वाले मोहम्मद रहमत, जुगसलाई मिल्लत कॉलोनी के मोहम्मद सैफ और जुगसलाई गरीब नवाज के रहनेवाले मो शहबाज शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील कंपनी के भीतर रविवार की रात तीन चोर घुस गए थे और कंपनी में रखे स्क्रैप लोहा चोरी करने की फिराक में थे। इसी बीच नाइट ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी कर्मचारियों ने सभी चोरों को देख लिया और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस में टाटा स्टील के एसआई सिक्योरिटी में काम करने वाले आरके मराठे के बयान पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।
कंपनी से स्क्रैप लोहा चोरी करते तीन युवक धराएं, सिक्योरिटी कर्मचारियों ने किया पुलिस के हवाले
