Homeराज्यJamshedpur Newsसीतारामडेरा स्वर्ण रेखा नदी में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस कर...

सीतारामडेरा स्वर्ण रेखा नदी में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच

जमशेदपुर : भुइयांडीह स्थित स्वर्ण रेखा नदी से सीतारामडेरा पुलिस ने सोमवार को एक युवक का तैरता हुआ शव बरामद किया है। शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। शव काफी पुराना होने से इसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। शव से दुर्गंध आ रही थी। शव पर स्थानीय लोगों की पहले नजर पड़ी। यह सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शव तैरने की जानकारी स्थानीय लोगों ने फोन करके पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि शव दूसरे जगह से बह कर आया है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव किसका है।

Most Popular