Homeधनबादअलेप्पी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर - कोटा घटा पर...

अलेप्पी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर – कोटा घटा पर 83 दिनों बाद फिर शुरू हुई तत्काल के साथ प्रीमियम तत्काल की बुकिंग

मिरर मीडिया : अलेप्पी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। आज से इस ट्रेन में दोबारा स्‍लीपर क्‍लास में बंद तत्काल कोटे को बहाल किया जा रहा है। बता दें कि तत्काल के साथ-साथ यात्री सुविधा के अनुसार प्रीमियम तत्काल कोटे की भी टिकट अब बुक करा सकते हैं। ट्रेन में तत्काल कोटे की 80 और प्रीमियम तत्काल कोटे की 40 सीटें निर्धारित की गई हैं।

गौरतलब है कि अलेप्पी एक्सप्रेस के एलएचबी रैक से चलते ही एक सितंबर से तत्काल कोटे पर रोक लग गई थी। अब 83 दिनों बाद स्लीपर में तत्काल और प्रीमियम तत्काल दोनों टिकटों की बुकिंग की अनुमति दे दी गई है।

हालांकि तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा बहाल होने के साथ ही इसमें कटौती भी की गई है। तत्काल कोटे की पहले 86 सीटों के बदले अब 80 सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रीमियम तत्काल कोटे की 87 सीटों की बजाय अब केवल 40 सीटें ही बुक हो रही हैं। पहले कुल 173 कोटे के बदले अब 120 कोटे की सीटों पर ही टिकट बुक कराए जा सकते हैं। वहीं सूत्रों कि माने तो स्लीपर के कोच कम होने की वजह से तत्‍काल और प्रीमियम तत्‍काल के कोटे में कटौती की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular