मिरर मीडिया : शनिवार को समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि, पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सड़क सुरक्षा के अधिकारी, जिला पुलिस आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त संदीप सिंह ने की। इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने सड़क सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर आवाज बुलंद किया।
वही विधायक राज सिंहा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि धनबाद में सड़क सुरक्षा बहुत अव्यवस्थित हो गई है जिस कारण रोड एक्सीडेंट से लोगों को क्षति हो रही है। हाईवा का परिचालन शहर में हो रहा है। अधिकांश हाईवा के पीछे नंबर प्लेट नहीं नजर आते हैं यह जांच का विषय है।
सड़कों पर बेसहारा पशुओं का आतंक भी बढ़ गया है। जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा देखी जाती है। जगह-जगह सड़कों पर बाजार सजाते हैं जिस कारण जाम की स्थिति देखी जाती है। रोड पर बाजार ना लगे इसकी भी देखरेख होनी चाहिए। साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके साथ ही विधायक ने धनबाद में ट्रामा सेंटर नहीं होने की बात पर प्रकाश डाला।