जमशेदपुर : जिला को टीबी रोग से मुक्त बनाने तथा टीबी रोगियों को चिन्हित कर सही समय पर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्र में 28-30 नवंबर तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा। पहले दिन आयोजित 51 कैम्प में 556 संभावित टीबी मरोजों की जांच करते हुए 468 सैम्पल माइक्रोस्कोपी केन्द्र भेजा गया। जिसमें 1 मरीज पॉजिटिव पाया गया।

टीबी के ACF(Active Case Finding) को लेकर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि पंचायत स्तर पर जाकर लोगों की जांच सुनिश्चित की जाए।
हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हेल्थ सब सेंटर तथा शहरी क्षेत्रों में अटल क्लीनिक में आयोजित किए जा रहे कैम्प में ज्यादा से ज्यादा टीबी संभावित मरीज अपनी जांच करायें, इसके लिए जिला उपायुक्त द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कैम्प को लेकर आम जनता को जागरूक करने की अपील की गई है, ताकि शेष दो दिनों में अधिकाधिक संख्या में लोगों की जांच सुनिश्चित कराते हुए पॉजिटिव आने पर उनका उपचार शुरू किया जा सके।