मिरर मीडिया : मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। आपको बता दें कि सोपोर इलाके के पेठसीर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
जिसके बाद मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की चौकियों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों की माने तो सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान 01 आतंकवादी मारा गया है। हालांकि शव अभी तक कब्जे में नहीं लिया गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज़ से पूरे इलाके में मोबाइल इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है।